गाजियाबाद : किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने किया वैक्सीन कैंप का शुभारंभ, लोगो से की अपील बिना डर के लगवाएं सुरक्षा का टीका

 

विधान केसरी समाचार

 

गाजियाबाद। भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने बेहटा नहर जवाहर नगर समेत अन्य स्थानों पर कोविड वैक्सीन कैंप का निरीक्षण कर लोगों की हौसलाअफजाई की। इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, क्षेत्र के माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी और भाजपा संगठन का धन्यवाद और आभार जता रही है क्योंकि सभी को मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था उनके घर के नजदीक करवाई जा रही है। लोनी में वैक्सिनेशन का कार्य युध्द गति से चल रहा है ।सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत बिना डर और शंका के आप सभी टीका लगवाएं और कॉरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भागीदार बनें। इस दौरान मंडल महामंत्री कमल प्रकाश,राजीव शर्मा, स्वराज सेन आदि उपस्थित रहे।