मुजफ्फरनगरः वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

विधान केसरी समाचार

 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर स वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष अभिषेक यादव व एसपी अतुल श्रीवास्तव सिंह व सीओ जानसठ शकील अहमद व इंस्पेक्टर मीरापुर ज्ञानेश्वर बौद्ध के निर्देशन मे धडपकड़ अभियान मे वांछित चल रहे अपराधी को जेल भेजा स क़स्बा इंचार्ज रविन्दर सिंह यादव,कॉस्टेबल हरीश चौधरी , रविन्दर सिंह , टीपू सुल्तान , बहादुर सिंह , को मुखबिर की सूचना पर खतोली रोड राजवाहे पर मुकदमे मे वांछित चल रहा मुल्ज़िम खड़ा है स मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख मुल्ज़िम मौके से भाग रहा था जिसको पुलिस ने पकड़ लिया पकडे गए मुल्ज़िम का नाम शिवम पुत्र मनोज निवासी ग्राम मुकल्लमपुर थाना मीरापुर जो मुकदमो मे वांचित चल रहा था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।